सेल्सटैक्स के अधिकारी के लौरिया में आने से सभी दुकानें स्फूर्त।

लगभग बंद रहा सभी दुकान।

 

लौरिया,पश्चिमी चंपारण(ब्रजभूषण कुमार) :_लौरिया में रविवार को सेलटैक्स की गाड़ी देखते ही शहर में स्थित सारी दुकानें बंद रही। ऐसा लग रहा था कि आज कोई छुट्टी हो। किराना का दुकान हो या कपड़ा,हार्डवेयर,स्पेयर्स पार्ट्स, छड़,सीमेंट या अन्य कोई भी दुकान रविवार को नहीं खुला। दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराकर आसपास घूमते नजर आए कि कहीं मेरे दुकान की जांच तो नहीं होना था। वहीं होशियार दुकानदार दुकान में अंदर ग्राहक को बिठाकर शटर गिराकर खरीद बिक्री का काम करते नजर आए। इधर सुबह में ही सेल टैक्स विभाग का कोई अधिकारी लौरिया में दिखाई दिए थे। विभाग की गाड़ी कुछ दुकानदारों ने देखी और देखते ही देखते सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर यत्र तत्र जानकारी लेते रहे कि सेल टैक्स विभाग की गाड़ी किधर है। वहीं सुबह के बाद विभाग की गाड़ी दिखाई नहीं दी। एक दुकानदार ने बताया कि लौरिया में इस तरह की बंदी हमसब केवल कोरोना काल में ही देखे थे,आज दूसरी बार सेल टैक्स का भय देखकर दुकान बंद देख रहे हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि सरकार का टैक्स चोरी करने के कारण जांच में चोरी पकड़ाने के भय से सब दुकानदार दुकान बंद रखा है। इधर सबसे अधिक भयभीत किराना कपड़ा रेडिमेड स्पेयर पार्ट्स हार्डवेयर और छड़ सीमेंट के दुकानदार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *