पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80वीं जयंती के अवसर पर ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व मे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

दरभंगा/ बिहार (ब्यूरो रिपोर्ट) :_पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व मे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी, भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया. मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, महिला सशक्तिकरण, और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाये। पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो.असलम, प्रो. उदयशंकर मिश्र, मनोज झा, दयानंद पासवान परमानंद झा ने कहा कि यह राजीव गांधी जी की ही सोच थी, जिसके कारण आज भारत दुनिया मे आईटी सुपरपावर बना। वक्ताओं ने कहा कि श्री राजीव गांधी ने देशहित मे आदर्श राजनीति के कई उदाहरण स्थापित किए। गोष्ठि को अधिवक्ता रीता मिश्रा, महासचिव सुशील कुमार सिंह, नवीन कुमार, प्रिंस परवेज़, मो. चांद, उदितनारायण चौधरी, जयशंकर प्रसाद चौधरी, मो.अंसार हसन, नसीम हैदर, पंकज चौधरी, प्रो. शिवनारायण पासवान, बसंत झा, विशाल महतो, प्रो. मिथिलेश यादव, शिवकुमार ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

भवदीय!

उपरोक्त जानकारी मीडिया को मो. असलम

ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, ज़िला कांग्रेस कमिटी दरभंगा ने दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *