आइसा ने मानू कुलपति को एम. एड तृतीय छमाही की परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा के आयोजन के लिए पत्र लिखा

 

दरभंगा/ बिहार (ब्यूरो रिपोर्ट):_मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के एम. एड तृतीय छमाही की परीक्षा से कुछ छात्र बीपीएससी टी.आर.ई 02 काउंसलिंग की तिथि टकरा जाने के कारण वंचित रह गए थे। आइसा ने इस संदर्भ में मानू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आइसा के राज्य सह सचिव एवं शोधार्थी शम्स तबरेज ने बताया कि बीपीएससी टी.आर. ई. 02 बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर था। जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र–छात्राआओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। मानू विश्वविद्यालय को बीपीएससी काउंसलिंग की तिथि को ध्यान में रखकर छामही परीक्षा आयोजित करनी चाहिए थी। आज जिन बच्चों की छमाही परीक्षा छूट गई है, उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन भी कहीं न कहीं उत्तरदायी है। इसलिए हमने कुलपति महोदय से आग्रह किया है कि परीक्षा से वंचित रह गए इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित किया जाए। हम उम्मीद करते हैं, कुलपति एम. एड तृतीय छमाही के इन छात्रों के साथ न्याय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *