पचाढ़ी संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित हुआ संस्कृत शोभा यात्रा 

केवटी/दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) :_ संस्कृत भारती बिहार एवं बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित हुआ संस्कृत शोभा यात्रा। प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा की अध्यक्षता एवं डॉ त्रिलोक झा संयोजकत्व में आयोजित संस्कृत शोभा यात्रा में दर्जनों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा। शोभा यात्रा में सहभागिता करते हुए पचाढ़ी स्थान के महंथ श्री श्री 1008 राम उदित दास मौनी बाबा ने संस्कृत एवं संस्कृति के संरक्षण में हर संभव मदद कर देश का गौरव बढ़ाने का संदेश दिया। संस्कृत भारती के विभाग संयोजक डॉ त्रिलोक झा ने कहा कि संस्कृत को आत्मसात कर भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ दिनेश झा ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत संभाषण एवं संस्कृत शास्त्र पढ़कर हमें गौरव महसूस करना चाहिए। डॉ. त्रिलोक झा ने संस्कृत में अपना परिचय व संस्कृत बोलने का अभ्यास कराया । आपके संस्कृत व्यवहार से समाज भी प्रेरित होकर आत्मसात करेगी। नई शिक्षानीति में संस्कृत की महत्त भूमिका निहित है। कार्यक्रम में डॉ निहार रंजन सिन्हा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ राजकिशोर मिश्र, डॉ. संतोष कुमार पाठक, डॉ प्रबोध नारायण ठाकुर, मगन कुमार झा, सत्यम पराशर, अश्विनी कुमार ठाकुर, केशव कुमार झा, संदीप कुमार झा, प्रभात कुमार ठाकुर, गोपाल दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *