




पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नगर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया डॉक्टर लाल पैथ लैब्स का किलाघाट में उद्घाटन , मौके पर मौजूद रहे कई गण्यमान
दरभंगा:_भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, नगर विधायक संजय सरावगी और पूर्व केवटी विधायक डॉ फराज फातमी, ओमप्रकाश खेरिया एवं डब्बू खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दरभंगा के किलाघाट में स्थित डॉक्टर लाल पैथ लैब्स का भव्य उद्घाटन किये! फीता काटने के उपरांत अतिथि ने कहा कि इस क्षेत्र में इस प्रकार का प्रसिद्ध और विश्वसनीय लैब की आवश्यकता थी! यहां से लोगों को बेता या अललपट्टी जाना पड़ता था! अब यहां देश का सबसे विश्वसनीय डॉक्टर लाल पैथ की शाखा खुला है जिससे लोगों को सुविधाएं तो मिलेगी! आपको बता दे की डॉक्टर लाल पैथ का उद्घाटन किलाघाट मदरसा हमीदिया के समीप हुआ है! यह शाखा पूर्ण रूप से अत्य आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है ! यहां सभी प्रकार के पैथोलॉजि संबंधित जांच की जाएगी जिसका शुभारंभ आज से हुआ है! इस अवसर पर सिटी पथ लब की ओनर साजदा खातून, डायरेक्टर शारिक अनवर, जावेद अनवर एवं असरारुल हक लाडले सहित शहर के कई मशहूर डॉक्टर, चिकित्सा जगत से जुड़े हुए लोग और सैकड़ो सामाजिक और राजनीतिक हस्ती मौजूद थे।


