अखिल भारतीय मिथिला संघ, की ओर से 5 बार के सांसद रहे एवं जन जन के नेता स्व. भोगेन्द्र झा की जयंती मनाई गई 

दरभंगा (नंदू ठाकुर) :_अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा की ओर से 5 बार के सांसद रहे एवं जन जन के नेता स्व. भोगेन्द्र झा की जयंती मनाई गई। मौके पर सदस्यों ने कौमरेड भोगेन्द्र झा चौक पर पहुंचकर अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष, विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता में स्व. भोगेन्द्र झा की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित किया गया। मौके पर विनय कुमार झा ने सम्बोधित करते हुए कहा स्व. भोगेन्द्र देश के एक मात्र नेता थे जिन्हे जनता भगवान के रूप मानती थी और उन्हें भोगी भगवान’ कहकर पुकारते थे। पाँच

सांसद रहने के बाद भी उनके पास कोई घर नहीं था। जीवन के अंतीम समय तक वे सीपीआई कार्यालय मे ही अपने अंतिम जीवन बिताया। सांसद चुने जाने के बाद लोकसभा में मैथिलि में शपथ लेने वाले सांसद का श्रेय उन्हें जाता है। स्व.झा को तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दीरा गाँधी के नाक का बाल कहा जाता था। दरभंगा में बड़ी रेलवे लाइन लाने मे योगदान रहा है इसके लिए लोकसभा मे वे अनसन पर भी बैठ गए थे। स्व भोगेन्द्र झा का मिथिला हमेशा ऋणी रहेगा। वे हमेशा नेपाल के नूनचा, शीसापा

मे हाईडैम्प निर्माण की बात लोकसभा में उठाते रहा। जिससे मिथिलांचल मे बाढ़ का स्थाई समाधान हो, प्रयास किया गया था। मौके पर संचालन, सुरेन्द्र नारायण मिश्र ने कहा स्व. भोगेन्द्र

झा ने दरभंगा आकाशवाणी एवं मिथिला विश्व विद्यालय

की स्थापना मे उनके योगदान को भुलाया नहीं

जा सकता है। सभा में सी. पी.आई. के पूर्व जिला सचिव

राम कुमार झा ने भोगेन्द्र

झा के श्रद्धासुमन अर्पित किए

सभा मे, वर्तमान जिला सचिव, को. नारायणजी झा, मुखिया महासंघ अध्यक्ष, राजीव कुमार चौधरी, मनीकांत झा मुखीया मो. अली तमन्ले, कमलेश झा ,मिथिला संघ के संयुत सचिव, शैलेन्द्र कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष, रामनाथ पंजीयार,प्रवक्ता, रौशन कुमार झा,काँग्रेश नेता रमन कुमार, पवन कुमार चौधरी,अधिवक्ता विजय कुमार झा,हुसैन मंसूरी, प्रो डॉ सुमन कुमार झा, जितेन्द्र पटेल, शशिकान्त,प्रो डॉ पंकज ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह व अन्य ने अपनेविचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *