




कमतौल /दरभंगा(विजय कुमार रिपोर्ट) :_ जिला के कमतौल थाना के टेकटार निवासी राकीब अंसारी, पत्नी रौनक परवीन नें बेंता चौक बड़ी मस्जिद निवासी अब्दुल रहमान म़ो एजाज सहित पर FIR दर्ज कराई है। मामला की जांच SI अभिलाषा कुमारी कर रही है! बेता ओपी को दिए फर्द बयान मे पीड़िता बताई है की 26 जुलाई को करीब पांच बजे दरवाज़े पर बैठी थी! गर्भ को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नामजद पहुंचे और मारपीट करने लोग! बीच बचाव करने पर मां व पिता की साथ गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी कर दिया तो दो लोगों को जाले रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच भेज दिया गया जहा फर्द बयान हुआ!
Post Views: 110

