डी.डी.सी की अध्यक्षता में हुई तकनीकी विभाग की बैठक

 

दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट) :-  दरभंगा, समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमरावअम्बेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त, दरभंगा श्री चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा-1 एवं दरभंगा -2 द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ली गई योजनाएँ एवं पूर्ण कराई गई योजनाओं से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया।

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (एस.सी) तथा नबार्ड के अन्तर्गत सड़क निर्माण की ली गई योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

उप विकास आयुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिए।

बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-01 एवं बेनीपुर – 02 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत ली गई योजनाओं की स्थिति से कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा – 01 एवं कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बेनीपुर-02 के द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।

उप विकास आयुक्त, दरभंगा ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सभी योजना पूर्ण हो गया है सभी योजना संचालित है।

बैठक में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में 22 योजना ली गई थी, कार्य प्रारंभ है। उन्होंने कहा कि 20 योजना पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।

पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल केवटी, दरभंगा, मिथिला वन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल दरभंगा/बेनीपुर, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, दरभंगा प्रमण्डल की योजनाओं की समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जहाँ भी जिस योजना पर समस्या है,इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *