मिथिला विश्वविद्यालय के संविदा पर बहाल कर्मचारियों को अतिशीघ्र भुगतान तथा वेतन वृद्धि के लिए आइसा ने कुलपति को ज्ञापन दिया

 

संविदा पर बहाल विवि कर्मचारियों को अविलंब भुगतान करे विवि प्रशासन – शम्स तबरेज 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :__मिथिला विश्वविद्यालय के संविदा पर बहाल कर्मचारियों के वेतन का भुगतान इस वर्ष फरवरी माह से ही नहीं किया गया है। इस संदर्भ में आइसा ने कर्मचारियों से संवाद करने के उपरांत कुलपति को ज्ञापन दिया है।

 

इसी क्रम में आइसा जिलाध्यक्ष शम्स तबरेज ने कहा कि प्रचंड महंगाई के दौर में इन संविदा कर्मियों को बमुश्किल 10–12 हजार प्रतिमाह दिया जाता है। ऐसे में वेतन का भुगतान यदि पांच–छः महीने तक न हो तो इनका जीवन कैसे चलेगा? विवि का कोई भी काम इन कर्मचारियों के बिना पूरा नहीं हो सकता है लेकिन विवि प्रशासन की ओर से न्यूनतम मानवीय गरिमा का पालन भी नहीं किया जा रहा है। हम स्पष्ट कह देना चाहते हैं कि यदि इन कर्मचारियों को अतिशीघ्र पूरा भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारियों के साथ आइसा आंदोलन की ओर आगे बढ़ेगा! कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी आज समय की मांग है। अभी दिहाड़ी मजदूरों से भी कम तनख्वाह दी जा रही है। इसलिए हम मांग करते हैं कि सम्मानजनक जीवन जीने हेतु वेतनवृद्धि करते हुए सहायक का 40 हजार रुपए, वाहनचालक का 25 हजार रुपए तथा दसवीं उत्तीर्ण आदेशपाल का 22 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *