लौरिया,पश्चिमी चंपारण ( ) :_लौरिया चटकल सिरकहिया चौक से नवलपुर जाने वाली सड़क में हरहा नदि पर बन रहे नवनिरमाणधीन पुल के लिए रास्ता हेतु डायवर्सन नदी के तेज बहाव में बहा।
आवागमन ठप।
चार दिनों से लौरिया चटकल से नवलपुर जाने वाली सड़क में डायवर्सन दह जाने के कारण लगभग तीस चालीस गांवों का आवागमन ठप हो गया है।
वहीं लोग वैकल्पिक मार्ग से लगभग पांच किलोमीटर दुरी तय कर सफर कर रहे हैं।
वहीं हरहा नदी पर पिछले पांच महिने से पुल का निर्माण चालु है।
वहीं डायवर्सन मार्ग में पाइप व मजबूत नहीं बनाने से पानी के तेज बहाव में बह गया है। जिससे आवागमन ठप है।लोग आक्रोशित हो रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण कमलेश तिवारी गणेश धांगड मनोहर राम नंदलाल प्रसाद भुटकुन ठाकुर गोधा साह आदि ने इस संबंध में वरीय अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवागमन सामान्य करने की मांग की है।
इस संबंध में जेइ दीपक कुमार के दुरभाष नंबर पर संपर्क करने पर बताये की डायवर्सन के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।पानी का बहाव कम होने पर पाइप डालकर रास्ता आवागमन हेतु चालु किया जायेगा।