धरनास्थल पोलो मैदान लहेरियासराय पर गरीबो ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_भाकपा माले बहादुरपुर प्रखंड कमिटी के नेतृत्व मे वासभूमि दिलाने के लिए जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पोलो मैदान लहेरियासराय पर गरीबो ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ।इसकी अगुवाई भाकपा (माले) प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य नन्द लाल ठाकुर, भोला पासवान,सत्यनारायण मुखिया प्रवीण यादव पप्पू पासवान कर रहे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष खेगरामस हरि पासवान,रामलाल सहनी, प्रमिला देवी, सविता देवी कर रही है। धरना स्थल से मार्च निकालकर पुनः सभा मे तब्दील हो गया । सभा मे बोलते हुए (माले) प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा जदयू का शासन मे गरीबो को कानूनी अधिकार प्राप्त करने के लिए आन्दोलन करना परता है विना वैकल्पिक व्यवस्था किए डरहार नहर सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत में उजारने पर रोक के बाबजूद नहर के किनारे भूमिहीन वर्षो से वसे हुए को विकास की आर मे उजारा जा रहा है विदित हो कि वर्षो पूर्व पार्टी ने गरीबो की ओर से जमीन दो आवेदन सीओ को दिया जा चुका है लेकिन आज तक जमीन नही मिल पाया।लेकिन मुहनोचवा वार वार उजारने के लिए पहूँच जाता है यह निंदनीय है ।माले नेता नन्द लाल ठाकुर ने कहा कि गरीब जमीन मिलने तक आदोलन जारी रखने का एलान किया।खेगरामस प्रखंड सचिव हरि पासवान ने अंचल प्रशासन पर सामंतो के दबाव मे गरीबो का कानूनी अधिकार दिलाने मे विफल है गरीब अधिकार प्राप्त करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन जारी रखे हुए है ।सनीचरि देवी साधना शर्मा, बेचनी देवी, रिना देवी, भुल्ली देवी, लीला देवी, लाल बाबु लाल देव, चंदा देवी, रिता दवी,रानी

देवी, शवरी देवी, कामेश्वर पासवान, जवाहर लाल देव,श्रवण पासवान,परमेस्वर पासवान सहित कई लोग सभा संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।