रविंद्र कुमार को बुरी तरह मारपीट करने का आरोप थाना अध्यक्ष पर था
दरभंगा:_ 24 जून की रात्रि में भालपट्टी थाना अंतर्गत एन0एच0 से सटे माली टोल के पास रविन्द्र कुमार साह के साथ भालपट्टी थाना के पदाधिकारी द्वारा गंभीर रूप से मारपीट किए जाने की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुए थे |
उक्त घटना की जांच पु0नि0 उमा शंकर राय द्वारा कराई गई | जिनके द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आलोक में भालपट्टी थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 गुड्डू कुमार को निलंबित किया गया |
Post Views: 87