डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन ।।

 

दो माह का राशन नहीं देने का लगाया आरोप ।।

केवाईसी के नाम पर लिया जा रहा है अंगूठा का निशान।

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के लालसरैया पंचायत के वार्ड नंबर 4, 6, 7 ,9तथा 11 के राशन उपभोक्ताओं ने डीलर शंभू राम पर मई और जून माह का राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर शंभू राम द्वारा
केवाईसी का हवाला देकर
पौस मशीन पर दो-दो बार अंगूठा का निशान लिया जा रहा है। लेकिन राशन नहीं दिया जा रहा। तथा उपभोक्ताओं को तरह-तरह का बहाना बनाकर बरगलाया जा रहा है । आक्रोशित राशन उपभोक्ताओं में उमेश सहनी , भगवान चौधरी , जगलाल राम , अकली देवी ,मुसमात कुशुमी , सोनमती , कलावती देवी , बिपति देवी , पार्वती देवी , रघुनाथ राम ,रमेश सहनी , रबिन्द्र सहनी , बिक्की देवी , पंकज चौबे ,सेराजुल हक ,पारस ठाकुर , अर्जुन सहनी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए एक लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को देने की बात कही है । पंचायत की मुखिया साजरा खातून ने राशन उपभोक्ताओं के मामला को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर उपभोक्ताओं को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *