मनुष्य के जीवन में आंखों का महत्व सर्वाधिक,इसी कारण नेत्रदान है महादान:_ गरिमा

 

लाल बाजार स्थित हजारीमल धर्मशाला परिसर में महापौर के सौजन्य से सैकड़ों नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच और दवा वितरण संपन्न

शिविर में पहुंचे मोतियाबिंद के 187 मरीजों का छपरा के प्रसिद्ध अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा होगा निःशुल्क ऑपरेशन,

 

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार) :_नगर निगम के वार्ड 17 स्थित लाल बाजार के हजारीमल धर्मशाला परिसर में छपरा के मस्तीचक स्थित प्रसिद्ध अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित शिविर में सैकड़ों मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा रविवार को किया गया। उद्घाटन के बाद श्रीमती सिकारिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आंखों का महत्व सबसे अधिक है। इसी कारण नेत्रदान को महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बृद्धजन की कौन कहे कम उम्र की महिला या पुरुष की आंखों में भी मोतियाबिंद की बीमारी हो जाने से उनकी आंखों की रौशनी चली या कम हो जा रही है। इसी समस्या को लेकर उनके सौजन्य से संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए किसी भी प्रकार के नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ मरीजों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। महापौर ने यह भी बताया कि आंखों के सफल उपचार से पूर्व मरीजों के लिए निःशुल्क सुगर और बीपी की भी जांच के आधार पर गैर मोतियाबिंद मरीजों को भी निःशुल्क तौर पर दवा व चश्मा मुहैया कराई गई है। वही मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन और बस भाड़ा की भी व्यवस्था की व्यवस्था उनके सौजन्य से की गई है। स्थानीय नगर पार्षद और शहर के व्यवसाई रोहित सिकारिया ने बताया कि यह बेहद सुखद है कि बेतिया वासी नागरिक अपनी आंखो के प्रति जागरूक हैं। यही कारण है कि भारी संख्या में शिविर में शामिल हुए हैं। जिनमें 187 मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। उन्होंने यह भी बताया कि दूर-दराज से आए लोगों की समस्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही तैयार भोजन वितरण की व्यवस्था आज के शिविर में की गई है। 28 जुलाई को निःशुल्क बस द्वारा भेज कर चिन्हित रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *