अरूंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए की अनुमति लोकतंत्र को कुचलने का एक और उदारहण

 

देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत बेतिया में स्टेशन परिसर से मार्च निकाल भाकपा-माले ने समहरणालय के समक्ष सभा किया

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):_भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति देना, लोकतंत्र और मतभिन्नता को कुचलने का एक और उदाहरण है. यह फासीवाद के भारतीय ब्रांड का अवश्यंभावी लक्षण है. माले नेता और किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि उपराज्यपाल, मेधा पाटेकर के खिलाफ फर्जी मानहानि के उस मुकदमे के भी पीछे हैं, जिसमें उन पर दोष सिद्ध हो गया है और सजा वक्त की बात भर है. भाकपा-माले ऐसे दमनकारी क़ानूनों के खात्मे तथा सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कहा ने कहा कि इसी घटना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध का आह्वान पर आज देश व्यापी कार्यक्रम किया गया है तथा इस प्रतिवाद कार्यक्रम के माध्यम से भाकपा-माले लोकतंत्र पसंद सभी नागरिकों से दिल्ली के उपराज्यपाल के इस अलोकतांत्रिक फैसले के खिलाफ मजबूती से उठ खड़े होने की अपील करती है.

 

इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला एन डी ए की मोदी सरकार का बड़ा हमला है। इस तरह के वर्षों पुराने मामले को सामने लाकर मोदी सरकार अपने राजनीतिक मतभिन्नता रखने वाले को जेल में डालकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला कर रही है। देश की लोकतांत्रिक जनमत मोदी सरकार के ऐसे कुत्सित प्रयासों का ड़टकर विरोध करेगी। कार्यक्रम में माले नेताओं जवाहर प्रसाद, संजय राम, सुरेन्द्र चौधरी, संजय मुखिया, लालजी यादव,हरे राम यादव, जुलकर नैन, दिनेश पटेल, ठाकुर साह, रामबाबू महतो,नंद किशोर महतो, रामेश्वर मांझी, प्रसन्न राम, ठाकुर पटेल, रिखी साह, राजेन्द्र पाल, अशोक यादव आदि मौजूद थे।

 

भाकपा-माले, पश्चिम चंपारण बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *