कर्मचारियों का संस्कृत में प्रशिक्षण सातवे दिन जारी

 

प्रतिदिन कर्मचारियों के साथ बैठते हैं कुलपति

दरभंगा(नंदू ठाकुर) :_संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मी अब कुछ ही दिनों में फर्राटे से संस्कृत बोलने लगेंगे। मुख्यालय के दरबार हॉल में उन्हें रोज दो घण्टे का संस्कृत में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को भी सातवे दिन प्रशिक्षण जारी रहा। कर्मचारी अब आपस मे थोड़ी- थोड़ी संस्कृत बोलने लगे हैं। आज के प्रशिक्षण में उन्हें अग्रत:, पुरत:,पृष्ठत: , इत:, तत: , यत्र,तत्र आदि पाठ्य बिन्दुओं का अभ्यास कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय काफी गम्भीरता से ले रहे हैं। यही कारण है कि अपनी व्यस्तता के वाबजूद वे रोज करीब दो घण्टे तक प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों के बीच बैठते हैं और जरूरत पड़ने पर प्रशिक्षक व कर्मियों को सुधारात्मक सलाह भी देते हैं। वहीं, प्रशिक्षण प्रमुख, बिहार देवनिरंजन दीक्षित ने आज कर्मचारियों को बड़े ही सरल व सुगम्य तरीके से संस्कृत बोलना सिखाया। साथ ही उन्होंने कई ऐसे पौराणिक व आधुनिक तौर तरीके बताए जिसे आत्मसात कर कर्मचारी बिना अतिरिक्त मानसिक भार लिए सहजता से संस्कृत बोल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ.रामसेवक झा के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ डीन डॉ.शिवलोचन झा, सीसीडीसी डॉ.दिनेश झा, शिक्षाशास्त्र निदेशक डॉ.घनश्याम मिश्र, कुलानुशासक डॉ.पुरेंद्र वारिक, उप कुलसचिव डॉ.सुनील कुमार झा, विकास पदाधिकारी डॉ.पवन कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *