खेग्रामस बहादुरपुर के बैनर से जनता के विभिन्न सवालों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना

मनरेगा से मनियारी पंचायत में चलाये गए योजना में घोटाले का जांच हो दोशी पर हो कार्यवाई- हरि पासवान

 

दरभंगा /बहादुरपुर प्रखंड :_अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) एवं मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर किया गया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष हरि पासवान, मो जमालुद्दीन, लाल बाबू लालदेव, भाकपा(माले) प्रखंड सचिव विनोद सिंह, रामलाल सहनी कर रहे थे। इस अवसर पर आर्थिक सर्वे के आधार पर सरकारी घोषणा अनुसार छः हजार रुपया से कम आमदनी वाले परिवार को दो लाख रुपए आर्थिक मदद को युद्धस्तर पर लाभुकों को दिया जाए, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम-दैनिक मजदूरी 600 रु दिया जाए, मनियारी, तरालाही, पिड़री, सहित पूर्व में दिए गए जांच के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। प्रखंड के सभी पंचायत में पेजल समस्याओं को गम्भीरता से लेकर समाधान किया जाए, बाढ़पूर्व तैयारी को लेकर समग्र तैयारी तेज किया जाए। इस अवसर पर धरना स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अंचलाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी की टीम आंदोलनकारी से गहन वार्ता हुआ । अधिकारियों से ठोस आस्वाशन के बाद आंदोलन को स्थगित करते हुए आंदोलनकारियों ने कहा कि समय रहते मांगो की पूर्ति व ठोस कार्रवाई नही किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर खेग्रामस नेता कैलाश पासवान की अध्यक्षता में धरना स्थल सभा को अन्यलोगों के अलावा जवाहर लालदेव, अवधेश सिंह, सुनीता देवी, मो शमशेर नदाफ, सविता देवी आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *