वर्षों पूर्व समरसेबल लगने के बाद भी जनता की प्यास नहीं बुझ पाई तो नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान

 

दरभंगा:__प्यास जनता की, समरसेवल नगर निगम का, जनता नगर निगम के अधीन पर कुछ ही लोगो को मिल रहा था लाभ

ऐसी कहानियां बचपन में सुनी जाती थी परंतु इस तेज गर्मी में उपयुक्त शब्दों को चरितार्थ होती हुई वार्ड 48 की जनता के संघर्ष का विजय तब हुआ जब सालो से चल रहा मामला पर dm Darbhanga और नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए धाबा दल की मदद से दस से ज्यादा लोगों के घर तक पानी पहुंचाने में सफलता पाई।

आपको बता दे कि यह मामला पिछले वर्ष का है जब पानी के अभाव में लोग दर-दर भटक रहे थे तब स्थानीय पार्षद के आदेश पर लोगों ने स्वयं चंदा की मदद से पैसा इकट्ठा किया और अपने – अपने घर तक पानी पहुंचाने की गुहार लगाई, पार्षद के आश्वासन पर जब काम आगे बढ़ा तो स्थानीय लोगो द्वारा कार्य को रोक दिया गया था।

तो फिर वार्ड की जनता उपविजेता , समाजसेवी , समीर अल्फाज के पास पहुंची और समाजसेवी समीर अल्फ़ाज़ ने सभी जनता की समस्याओं को दरभंगा डीएम और नगर आयुक्त के पास पहुंचाया

1 साल बाद यह मामला फिर से उजागर हुआ तो नगर निगम इसे संज्ञान में लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई कर वंचित लोगों के घर तक पानी पहुंचाया । मौके पर मौजूद स्थानीय लोग के बीच हर्ष का माहौल था। सनये क्या कुछ मामला था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *