पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में बदलाव की बयार बह रही है: माले

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  इंडिया एलाएंस की सरकार बनने पर छात्र युवा किसान मजदूर महिला के लिए घोषित घोषणा पत्र को सरकार गंभीरता पूर्वक लागू किया जाएगा।30 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा,200 यूनिट बिजली बील मुफ्त, किसानों का एम एस पी लागू होगा, क़र्ज़ माफी किया जाएगा, महिलाओं को एक लाख रुपए प्रति साल दिया जाएगा, मनरेगा में 400 रुपए मजदूरी तथा जातीय गणना कर सामाजिक आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उक्त बातें माले नेता सुनील कुमार राव ने इंडिया एलाएंस से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के लिए जन संपर्क अभियान के दौरान बेतिया, पिपरा,शेखौना मठ,लईया टोला,बरवत आदि जगहों पर लोगों से मिलकर कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के अरमानों का गला घोंटा है। अच्छे दिनों के नाम पर देश की सभी संपत्तियों को बेच दिया है। उक्त अवसर पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र चौधरी,मोजामिल हुसैन, शंकर राम,जगन राम मनीष कुमार, प्रदीप कुमार साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *