राजगढ़िया परिवार हमेशा से लोगों को मदद किया है यह एक पुण्य का काम है – जिला संयोजक- सौरभ ठाकुर
बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जीवन राम राजगढ़िया परिवार के समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत राजगढ़िया के सौजन्य से गुरुवार को साठी थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों में एयर कूलर लगाया गया जिसमें साठी थाना परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर,साठी बाजार के मां जोगेश्वरी मंदिर एवं सेमरी के राम जानकी मंदिर में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा एयर कूलर लगाकर विद्ववत पूजा के बाद प्रसाद व ठंडा पानी का वितरण किया गया।
अपने संदेश में श्री राजगढ़िया ने कहा कि बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए भीड़भाड़ वाली मंदिरों में भक्तों को गर्मी से
निजात पाने के लिए एयर कूलर लगाया जा रहा है। ताकि भीड़
के दौरान गर्मी से किसी भी भक्त की तबीयत खराब ना हो सके। इस दौरान उपस्थित राजगढ़िया के मैनेजर पिंटू कुमार,रोहित कुमार, तथा उनके सहयोगी सुशील कुमार ने बताया कि
समय-समय पर प्रशांत राजगढ़िया के तरफ से जाड़े के दिनों में कंबल, जैकेट, चादर व साड़ी तथा भोजन का प्रबंध गरीबों के लिए किया जाता रहा है। राजगढ़िया परिवार की तरफ से ऐसी व्यवस्था को बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ ठाकुर,
चंदन वर्मा, गोरख ठाकुर, संजय वर्मा, टेकमैन हाजरा, विश्वनाथ
साह, मुकेश राव, राजकुमार साह, सेवानिवृत शिक्षक नारायण आदि ने प्रशंसा की और कहा कि राजगढ़िया परिवार हमेशा से लोगों को मदद किया है। यह एक पुण्य का काम है।