मुजफ्फरपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) : छात्र संगठन आइसा ने राज्य के शिक्षकों के लिए विद्यालय पहुंचने का समय प्रातः छह बजे की अनिवार्यता पर सवाल उठाये हैं। राज्य सह-सचिव रौशन सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह फरमान शिक्षकों के अधिकारों का हनन है। विशेषकर ससमय न पहुंचने पर वेतन रोकने की नीति बहुत निंदनीय है। इस निर्णय की व्यवहारिकता पर पुनर्विचार करना होगा।
अधिकांश शिक्षकों के घर विद्यालय से दूर हैं, सुदूर क्षेत्रों में यातायात के साधनों की कमी है। एसी कमरों में बैठकर शिक्षकों के जीवन पर निर्णय सुनाने वाले पदाधिकारियों को इन व्यवहारिक दिक्कतों पर विचार करना होगा। आइसा ने शिक्षकों के लिए विद्यालय पहुंचने का समय बढ़ाकर सात बजे करने की मांग शिक्षा विभाग से की है।
Post Views: 96