दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनवाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं. इसी क्रम में आज दिनांक-15.05.2024 को क्रमशः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमतौल -01, नेहरा थाना-01,अशोक पेपर मिल थाना-01, घनश्यानपुर थाना-01, अलीनगर थाना-02, सिमरी/कमतौल अंचल -01,विशनपुर थाना -01, कुशेशवर स्थान थाना-01, बिरौल अंचल – 01, केवटी थाना -01, पतौर थाना – 01 कुल-12 फरियादी के समस्या की सुनवाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।
Post Views: 47