सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रेस विज्ञप्ति संख्या एक

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  2 मई 2024 को जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन का जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम दरभंगा प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया | SVEEP अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में दरभंगा जिला के सभी 18 प्रखण्डो से 700 से अधिक जीविका दीदियाँ शामिल हुई |

दरभंगा जिले में पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत 58.35 रही थी, वहीं वर्तमान लोकसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम देखा गया है | इस आलोक में जिला प्रशासन, निर्वाचन कोषांग, SVEEP कोषांग एवं जीविका दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में जीविका दीदियों के साथ यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे दरभंगा में मतदान अधिक से अधिक हो सके|

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों के समक्ष सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक ऑडियो-विडियो का प्रसारण किया गया | तदोपरांत जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका ) डॉ. ऋचा गार्गी के द्वारा “ दरभंगा मतदान केंद्र“ मोबाइल एप्लीकेशन का डेमो दे कर सभी को इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई |

जीविका दीदियों के द्वारा एक स्वर में बताया गया कि हम सभी अपने मोबाइल में “दरभंगा मतदान केंद्र ऐप डाउनलोड कर चुके हैं | सभी दीदियों ने अपने मोबाईल में ऐप दिखाकर आस्वस्त की | डॉ. ऋचा गार्गी द्वारा सभी दीदियों से अपील की गई कि अपने-अपने *स्वयं-सहायता समूह में चर्चा करते हुए तथा क्षेत्र की सभी परिवारों के घर-घर दस्तक देकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करें* |

कार्यक्रम में मतदान हेतु तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए ADM श्री अनिल कुमार द्वारा SVEEP कार्यक्रम एवं इसमें जीविका दीदियों की भागिदारी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया | उनके द्वारा अपील की गई कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बढ़ चढ़कर अपनी भागिदारी पूर्व की तरह सुनिश्चित करते रहें |
“गाम गाम मे जीविका दीदी कय रहली प्रचार
मतदान थिक हमर अधिकार।
हाथ मे मेंहदी अँगना अरिपन
बुझबथि जाकय आँगन आँगन
तेरह मई या बीस मई होइ रहब धरि तैयार
मतदान थिक हमर अधिकार।
वोटक देने अपन शासन
ग्राम राज्य की देशक आसन
बटन दबायब निश्चय जाकय मनमे रहय विचार
मतदान थिक हमर अधिकार।“

SVEEP आईकॉन, श्री मणिकांत झा, द्वारा स्वरचित कविताओं एवं गीतों के माध्यम से उपस्थित दीदियों का उत्साह बढ़ाने का कार्य किया गया | इसके साथ ही उन्होंने जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जीविका दीदियों के योगदान की प्रशंसा की |
मतदान करु, मतदान करु
अपना हक के पहचान करु।
मतदाता छी से होबय गौरव
मतदानक दिन बूथ पर दौड़ब
अपना अधिकारक सम्मान करु
मतदान करु मतदान करु।
कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता में अपनी भागीदारियों से संबंधित अनुभव साझा की गई | इसमें मंजू देवी (मनिगाछी), जूली देवी (जाले), रूबी कुमारी(बहेड़ी), फूल देवी (बेनीपुर), रूही प्रवीण (हायाघाट), राधा देवी (दरभंगा सदर), सरोज देवी (बहादुरपुर) , लक्ष्मी देवी (तारडीह) द्वारा मुख्य रूप से अनुभव साझा की |

*जिलाधिकारी दरभंगा-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन सभी उपस्थित का अभिवादन करते हुए मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना की गई* | उनके द्वारा बताया गया कि *एक बात हम सभी में समानता है कि हम सभी भारत के नागरिक हैं और मतदान का समान अधिकार हम सभी को प्राप्त है, जबकि अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी सामान मत-अधिकार वहां के नागरिको को प्राप्त नहीं है* | *हमें जो अधिकार मिला है, उसका सम्मान करें | हम सब मिलकर मतदान करे | ध्यान रखे कि एक भी वोट छूटे ना |

जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के सुविधा हेतु हर मुमकिन व्यवस्था की जा रही है | सभी बूथों के BLO के माध्यम से तथा जीविका दीदियों के सहयोग से मतदाता सूची पर्ची बांटी जा रही है | यदि किसी मतदाता को यह पर्ची नहीं मिल पाता है, तो जानकारी देने पर उसे दुबारा उपलब्ध करा दिया जाएगा | आगे उनके द्वारा 12 तरह के विभिन्न दस्तावेजों का जिक्र करते हुए कहा गया कि यदि मतदाता पहचान पत्र ना हो तो इनमें से किसी भी एक दस्तावेज एवं मतदाता पर्ची के साथ मतदान हेतु उपस्थित हो* |

*मतदाता पर्ची रखने से मतदाता सूची में नाम ढूंढना आसान होता है तथा समय की भी बचत होती है | जीविका दीदियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा दोहराया गया कि यदि जीविका दीदी ठान ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं | निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र पढ़ कर सभी दीदियों के साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदान हेतु संकल्प कराया गया* | साथ ही, सभी को दरभंगा मतदान केंद्र मोबाईल एप्प डाउनलोड एवं उपयोग करने हेतु अपील की गई |

इस कार्यक्रम में उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नेहा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रश्मि वर्मा एवं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बातों को रखकर जीविका दीदियों का हौसला बढ़ाया | कार्यक्रम के सफल संचालन में SVEEP नोडल ब्रिशभानु कुमारी चन्द्रा, मंच संचालक राहुल कुमार बिल्टू, प्रबंधक मानव संसाधन ब्रजेश कुमार, अन्य विषयगत प्रबंधक, नरेश कुमार, संतोष कुमार चौधरी, आशीष कुमार, मनोरमा कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी उत्तम कुमार, अमित कुमार, कार्यालय सहायक आशु कुमार झा, निषिद्ध कुणाल, संतोष कुमार राय, धीरज कुमार, मोहम्मद शीस, सहित सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक एवं विभिन्न कैडरों की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही |
कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. गार्गी ने जिला पदाधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सभी जीविका दीदियों को उनकी उपस्थिति के लिए विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया | इसके उपरांत सभी दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *