जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से निर्वाचन कार्यो की किये समीक्षा

 

दरभंगा  (ब्यूरो रिपोर्ट): *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला* *पदाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में कोषांगो के वरीय पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ गूगल मीट के माध्यम से हुई समीक्षा हुई समीक्षा*।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा यथा-मतदाता पर्ची वितरण,पानी,बिजली, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर, पीडब्ल्यू मतदाता, 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेव कास्टिंग,वाहन कोषांग की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से फीड बैक प्राप्त किया और संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बढ़ते गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया की सभी विद्यालयों में पानी के दो-दो घड़े उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान द्वारा बताया गया कि 95 प्रतिशत,कुशेश्वरस्थान पूर्वी _ 89 प्रतिशत, बिरौल _ 91 प्रतिशत, गौड़ा बौराम _95 प्रतिशत, किरतपुर _ 94 प्रतिशत, बेनीपुर _ 89 प्रतिशत, बहेड़ी _ 95 प्रतिशत, तारडीह _ 93 प्रतिशत, अलीनगर _ 98 प्रतिशत, घनश्यामपुर _ 94 प्रतिशत, मनीगाछी _88 प्रतिशत, दरभंगा सदर _ 89 प्रतिशत, हायाघाट _ 86 प्रतिशत, बहादुरपुर _ 86 प्रतिशत, हनुमाननगर _ 87 प्रतिशत, केवटी _ 95 प्रतिशत, सिंहवाड़ा _ 84 प्रतिशत एवं जाले द्वारा 72 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करा लिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शेष बचे मतदाता पर्ची को जल्द से जल्द वितरण करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए की बढ़ते गर्मी को देखते हुए तथा आवश्यकतानुसार निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 15 गुना 15 आकार का शेड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने फर्स्ट एड किट के संबंध में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बैठक कर मतदाताओं के लिए आवश्यक मेडिकल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वीप दूत के साथ बैठक कर ले एवं उनके कार्यों से अवगत करावे तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक ले।
उन्होंने कहा कि स्वीप दूत मतदाता को जागरूक करें कि मतदान के दिन *मतदाता पहचान पत्र (एपिक),आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी), सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अन्तर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों/विधान सभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किया आधिकारिक पहचान पत्र एवं मनरेगा जॉब कार्ड* में से किसी एक के माध्यम से अपना मतदान कर सकते है।
उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ के निर्देश दिया कि सेविका एवं सहायिका के साथ बैठक कर, सेविका मतदाता के घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करें।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर चापाकल कार्यरत नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी को शेष बचे चापाकल एवं को दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुनः सभी चापाकल को सर्वे करा कर दुरुस्त करवा लेने का निर्देश दिया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहन कोषांग का गठन कर लिया गया है,पेट्रोल पम्प भी चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता की बैठने की व्यवस्था किया जाए, जहाँ अतिरिक्त कमरा है, वहाँ प्रतीक्षालय बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *