दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): बहादुरपुर प्रखंड के खैरा पंचायत के भेनारि मंडल टोला पर 10 परिवार का घर जल कर खाक हो गया जिसमें अनाज कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना स्थल पर माले नेताओं की टीम ने जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, जिला कमेटी सदस्य प्रवीण यादव, बहादुरपुर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह दौरा किया.
मौके पर ग्रामीण के बीच C.O. ने वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा दिया ।
पंकज मंडल, मोहन मंडल, शंकर मंडल सहित दसियों घर जल कर राख में तब्दील हो गया।
Post Views: 54