मरीजों के दवा की पर्चियों पर लगाई गई मुहर, देंगी मतदाता जागरूकता का संदेश

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  जिला स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदाता मतदान के प्रति जागरूक बने। , नोडल अधिकारी, स्वीप कोषांग, बेतिया ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए स्वीप के माध्यम से जन जागरूकता के कई कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में आज डॉ उमेश कुमार के क्लीनिक में मरीजों के पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) पर मतदाता जागरूकता संदेश की मुहर लगाई गई। नोडल अधिकारी ने क्लीनिक में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को संबोधित किया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदाता बुजुर्ग, बूढ़े या फिर घर से निकलने में असमर्थ है तो वे अपने घर से भी मतदान कर सकते है। इसके लिए वे अपने सम्बंधित बूथ के बी एल ओ से मतदान पहले से संपर्क कर जानकारी ले सकते और मतदान कर सकते है।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी आडलिन ने उपस्थित लोगों को मतदान करने के जागरूक करते हुए कहा आप सभी का वोट बहुत महत्वपूर्ण है। आपकी एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा, इसलिए 25 मई को मतदान अवश्य करें। ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के जिला के प्रवक्ता डॉ उमेश ने कहा कि वे जिला स्वीप कोषांग से प्राप्त मतदान जागरूकता मुहर को अपने क्लिनिक में मरीजों के पर्ची पर लगाएंगे और जिला मुख्यालय एवं जिले के अन्य प्रखंडों में कार्यरत प्राइवेट चिकित्सकों को भी मुहर उपलब्ध कराएंगे, जिससे मरीजों के दवा की पर्ची पर मतदान जागरूकता संदेश की मुहर लगाकर मतदान का प्रचार-प्रसार हो सके। और जिला में ज्यादा से ज्यादा मतदान हों। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्वीप कोषांग के सदस्या रानी कुमारी, शमीम आरा, रजनी कुमारी, अमूल्य प्रताप, रविकांत झा, संजय कुमार, शशिकांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *