लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डी.एम ने किया समीक्षा बैठक

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  दरभंगा, एनआईसी में *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला* *पदाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ निर्वाचन कार्यो से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी*।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से फीड बैक प्राप्त किया तथा संबंधित पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए की 05 दिनों के अंदर सभी मतदाता पर्ची को घर-घर जाकर वितरण करवाना सुनिश्चित करें।
*उन्होंने कहा कि जो बीएलओ अपने क्षेत्त्रों में मतदाता पर्ची का वितरण स-समय नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी*। *मतदाता पर्ची वितरण में भेदभाव करने वाले संबंधित बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी*।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची का सत्यापन आँगनवाड़ी सेविका और जीविका दीदीयों से कराना सुनिश्चित करें। मतदाता पर्ची वितरण में अनियमिता पाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से वोटर पर्ची के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और आवश्यक निर्देश दिए।
*उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधा जिनमें पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था शामिल है, शेष जिस मतदान केन्द्र पर आधारभूत सुविधा शत-प्रतिशत दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए*।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर शौचालय नहीं बनाने की सूचना मिली जिस पर उन्होंने कहा कि आस-पास कहीं भी जगह हो वहां स्थाई शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ प्रतीक्षालाय की व्यवस्था मतदान केंद्र पर, कैमरे की स्थिति आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वीप दूत के माध्यम से घर-घर जाकर वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोस्टल बैलट की भी समीक्षा की तथा दो दिनों के अंदर वांछित व्यक्तियों को पोस्टल बैलट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए*।
उन्होंने स्वीप दूत के साथ दैनिक बैठक करने का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि मतदान को बाधित करने वाले या मतदाता को धमकाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*।
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता (आपदा) सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा विकास कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभू नाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *