दरभंगा (रविकांत ठाकुर):__ कल दिनांक 20 अप्रैल को आहूत संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में आज विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्र की अध्यक्षता में विभाग के सभी शिक्षकों के साथ एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में छात्रों को विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए सूचित करने का निर्णय लिया गया। कम उपस्थिति वाले छात्रों की पहचान की जाएगी उन्हें पूर्व की भाँति विभिन्न माध्यमों से कक्षा मी आनें के लिए प्रेरित् किया जायेगा और उनके अभिभावकों को उनकी स्थिति पर विमर्श करने के लिए बुलाया जाएगा। शिक्षकों को भी विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों को कक्षा में छात्र-उपस्थिति में सुधार करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। इस विषय में आनलाइन कक्षा प्रबंधन प्रणाली के सदस्यता लेने का भी निर्णय लिया गया।
साथ ही प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन भी सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में डॉ विकासकुमार सोनू,डॉ अभिषेक राय,डॉ सोनू राम शंकर तथा डॉ आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित थी।