पहले मिली धमकी, धमकी के बाद थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के कार्यालय तक पहुंचा मामला और उसके बाद जमीन हड़पने की नीयत से पांच बीघा से अधिक फसल को काटकर गांव के ही दबंग ने किया क्षतिग्रस्त

पूरा मामला दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल के विशनपुर गांव की बताई जा रही है जहां 7 तारीख की शाम में पीड़ित पुरुषोत्तम चौधरी को सूचना मिली कि उनके खेत का फसल काटकर तीतर बीतर खेत में ही छिट दिया गया है ! सूचना पाते ही पीड़ित कमलाकांत चौधरी का पुत्र घटनास्थल पर पहुंचता हैं और पाता हैं कि उनके पांच बीघा के फसल को काटकर नष्ट कर दिया गया है ! सूचना के उपरांत वह थाना अध्यक्ष से मिलते हैं लेकिन थाना अध्यक्ष कोई सुनवाई तो दूर पीड़ित से मिलना भी उचित नहीं समझते हैं! उसके उपरांत पीड़ित नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य का दरवाजा खटखटाते हैं जहां उन्हें आश्वासन मिलता है की CO के दरबार में जाए! वहीं पीड़ित कमलाकांत चौधरी के पुत्र कहते हैं कि सीआईए और थाना प्रभारी की मिली भगत से गांव के ही दबंग दिवेश चौधरी ने पहले उन्हें धमकी दिया कि उनका फसल व बर्बाद कर देंगे और सात अप्रैल को उनके फसल को नष्ट कर दिया गया ! उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा की फसल क्षतिपूर्ति की जाए और साथ ही साथ जिन्होंने इस कांड को अंजाम दिया है उस पर कार्रवाई किया जाए ! उन्होंने आगे कहा कि थाना प्रभारी सुनना ही नहीं चाहते हैं और जब कभी पीड़ित पक्ष गेहूं काटने की बात करते थे तो इन्हें यह कहकर रोक दिया जाता था की उस पर 107 144 लागू है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *