ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से व्हाट्सएप के माध्यम से मांगा जा रहा था पैसा, FIR दर्ज

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :__ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के फोटो को उपयोग में लाते हुए मोबाइल नंबर +94779250432, +94761806742 से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माननीय कुलपति महोदय के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन के कई पदाधिकारी पदाधिकरियों को व्हाट्सएप संदेश एवं व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा रुपये ट्रांसफर का अनुरोध किया गया इस घटना का व्हाट्सएप मैसेज सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मनोज कुमार के मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ है इसके अतिरिक्त डॉ दमन कुमार झा( लाइब्रेरि प्रभारी), डॉक्टर इंसान अली (उप परीक्षा- नियंत्रक जनरल एजुकेशन), प्रोफेसर महेश प्रसाद सिन्हा (सीसीडीसी ) एवं डॉ आंनद प्रकाश गुप्ता (राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर) को भी प्राप्त हुआ है जिसमें मुस्कान नाम के बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता संख्या- 604 8294 1076 में ₹ 50,000 रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध किया गया है। आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाने में प्रतिवेदन दिया गया है क्योंकि पूर्व में भी पूर्व कुलपति प्रोफेसर साकेत कुशवाहा, प्रोफेसर एसके सिंह और पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह के कार्यकाल में भी इस तरह का कुकृत्य किया जा चुका है। पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन देने पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण बार बार ऐसी घटना की पुनरावृति हो रही है जिससे माननीय कुलपति महोदय की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और एफआईआर थाने में दर्ज करा दी गई है हम सभी से अनुरोध करते है ऐसे भ्रामक और धोखाधड़ी संदेशों से बचने का आग्रह करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *