प्रधानाध्यापक चन्देश्वर महतो एवं वार्डेन गुड्डी रानी की संयुक्त अध्यक्षता में दीक्षांत सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।

सिंहवारा/दरभंगा:__ कस्तूरबा दिवस के अवसर पर जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय सिमरी, सिंहवाड़ा के परिसर में प्रधानाध्यापक चन्देश्वर महतो एवं वार्डेन गुड्डी रानी की संयुक्त अध्यक्षता में दीक्षांत सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कस्तूरबा गाँधी एवं ज्योतिराव फूले के जन्म दिवस पर उनके तैलचित्र पर मुख्य अतिथिगण मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा,जिलापार्षद ओमप्रकाश ठाकुर अभिभावक बैद्यनाथ मिश्र बच्चन जी आदि द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम कर स्वागत गान के पश्चात दीक्षांत समारोह के तहत आठवीं पास बच्चियों को बैग,बोतल,प्रकालबॉक्स,कॉपी,कलम, डायरी एवं छाता प्रदान किया गया।साथ ही बच्चियों को आगे पठन-पाठन में मिलनेवाले सरकारी सहयोग के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।बच्चियों द्वारा आयोजित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अभिभावकों और दर्शक बच्चियों का मन मोह लिए। बच्चियों द्वारा संविधान गीत,झिझिया, जट-जटिन जैसी सामाजिक व्यवस्था को नृत्य एवं गीत कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन की। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य लाडली खातून के प्रतिनिधि मो० फूलबाबू,अभिमन्यु कुमार ठाकुर,अशोक कुमार सहित शिक्षिका आरती कुमारी,कुमारी मिन्ता,रीना कुमारी,लेखापाल सीमा कुमारी,आदेशपाल अनुज कुमार पाण्डेय,रात्रि प्रहरी बिक्रम कुमार,रसोईया शैल देवी,किरण देवी सहित दर्जनों अभिभावक माता पिता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *