2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिये फॉर्म भरने की तिथि घोषित

 

  1. — अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पूरे मई माह लिए जाएंगे आवेदन

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : संस्कृत विश्वविद्यालय ने 2024 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन एवं पंजीयन प्रपुरित करने की तिथि घोषित कर दी है।

छात्र अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पूरे मई माह तक आवेदन कर सकते हैं। इस तरह समय से परीक्षा तथा उसके परिणाम सम्पादित करने की दिशा में अभी से पहल शुरु कर दी गयी है ।

मालूम हो कि शास्त्री प्रतिष्ठा, सामान्य तृतीय खण्ड सत्र 2021-24, द्वितीय खण्ड 22-25 व शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर 23-27, आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर 20-22, तृतीय सेमेस्टर 21-23, द्वितीय सेमेस्टर 22-24 तथा उपशास्त्री 22-24 समेत 2023 वर्षीय पैट की परीक्षा 2024 में आयोजित होनी है।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 2023 वर्षीय पैट परीक्षा के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक यानी पूरे 31 दिनों तक निर्दण्ड, 16 से 25 मई तक सामान्य दंड के साथ तथा 26 से 31 मई तक विशेष दंड के साथ आवेदन स्वीकार किया जायेगा। इसी तरह 2024 में होने वाली विभिन्न सत्रों की शेष उक्त परीक्षाओं के लिए पहली मई से 20 मई तक बिना दंड के , 21 मई से 25 मई तक सामान्य दंड के साथ एवम 26 से 31 मई तक विशेष दंड के साथ परीक्षा आवेदन व पंजीयन प्रपत्र भरा जा सकता है। इस आशय की सूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेन्द्र मोहन झा ने मंगलवार को जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *