दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):__वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशानुसार आठ अप्रिल को आगामी लोकसभा चुनाव-2024, रामनवमी, ईद,चैती छठ पर्व को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु दरभंगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकला गया जिसमें बेनीपुर अनुमंडल के बहेडा एवं बहेडी थाना पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), दरभंगा के नेतृत्व मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- बेनीपुर/अंचल पुलिस निरीक्षक-बहेडा एवं संबंधित थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा शांति समिति का बैठक किया गया एवम् उसके उपरांत सशस्त्र बल एवं जिला सशस्त्र बल के साथ, बेनीपुर बाजार, बहेडा बाजार, आशापुर चैक, बहेडी बाजार, काजियाना सहित बहेडा एवं बहेडी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया |
वही दूसरी तरफ सदर अनुमंडल के बहादुरपुर, सदर, कोतवाली, लहेरियासराय एवं भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर /परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक/ सभी थाना के थानाध्यक्ष/अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्रीय वल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।