पतौर थाना अंतर्गत एक पिस्टल एवं 06 ज़िंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : दिनांक 05.04.24 को सदर अनुमंडल के पतौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली की ग्राम खैरा बसौली बाद चौर स्थित प्रीतेश कुमार सिंह पे० स्व० गणेश प्रसाद सिंह सा० खैरा थाना पतौर जिला दरभंगा के मुर्गी फॉर्म में अपने साथ पिस्टल रखे हुए है| जो कोई अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं| प्राप्त सुचना के आधार पर दल वल के साथ ग्राम खैरा स्थित मुर्गी फॉर्म पहुंचा एवं छापेमारी किया | छापेमारी के क्रम में मुर्गी फॉर्म के एक रूम से 01 देशी पिस्टल लोडेड, पिस्टल से मैगजीन निकालने पर मैगजीन में 03 ज़िंदा कारतूस बरामद कर अभियुक्त प्रीतेश कुमार सिंह पे० स्व० गणेश प्रसाद सिंह सा० खैरा थाना पतौर जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार उपरांत अभियुक्त की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में उक्त अभियुक्त के पैजामा के दाहिने जेब से दो 7.65mm का ज़िंदा कारतूस एवं 8mm का एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया । अग्रिम कारवाई की जा रही है|

बरामदगी: – 01 देशी पिस्टल, 7.65mm का 05 ज़िंदा कारतूस एवं 8mm का 01 ज़िंदा कारतूस

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
प्रीतेश कुमार सिंह, पे० स्व० गणेश प्रसाद सिंह सा० खैरा थाना पतौर जिला दरभंगा का निवासी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *