वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा ईवीएम डिस्पैच सेंटर एवं राज मैदान का निरीक्षण किया गया

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दृष्टिगत वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा /पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , दरभंगा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 एवं 2,पुलिस उपाधीक्षक – रक्षित एवम् पुलिस उपाधीक्षक – यातायात एवं थानाध्यक्ष सदर , मब्बी ,केवटी, यूनिवर्सिटी , नगर , यातायात के साथ बाजार समिति, मब्बी स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां से चार विधानसभा का ईवीएम वितरण किया जाने वाला है । वहां पर मतदान कर्मियों के ब्रीफिंग ,वाहनों के पार्किंग एवं उनके आवागमन के रास्ते आदि के बिंदु पर समीक्षा की गई ।

इसके अतिरिक्त भविष्य में माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित होता है तो उसके लिए राज मैदान का भी निरीक्षण किया गया जहां पर मंच के निर्माण गेंगवे का निर्माण, वी वी आई पी के प्रवेश द्वार , आम जनता का प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, हेलीपेड निर्माण, आपातकालीन रास्ता का चयन एवं वाहन पार्किंग के स्थल आदि के बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा राज मैदान के नजदीक स्थल चयन करने हेतु निर्देश दिया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *