दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : आने वाले बरसात को देखते हुए तथा अगले कुछ दिनों में होने वाले पर्वो जैसे रामनवमी, ईद, चैती नवरात्रा चैती छठ को देखते हुए दरभंगा नगर निगम के सभागार में नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ की अध्यक्षता में हुई। निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो के जमादारों तथा जोन प्रभारी के साथ बैठक कर शहर की साफ सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करने पर बल दिया गया तथा कई निर्देश दिये गए और जमादारों से सुझाव भी मांगे गए एवं लापरवाही करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई।
बैठक में लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमन स्वास्थ्य प्रभारी श्याम कुमार दास जोन प्रभारी क्रमशः गौतम कुमार राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम सहित सभी वार्डो के जमादारो शामिल रहे!
Post Views: 266