लौरिया बेतिया एन एच 727 पर एम एम एंटरप्राइज टाइल्स का विधिवत शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया

 

लौरिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) :  नगर पंचायत मुख्य पार्षद सीता देवी प्रोपराइटर वार्ड पार्षद मुरारी प्रसादऔर सोनू कुमार राजगढ़िया टाइल्स कंपनी के ए एस एम गोविंद कुमार विधिवत पूजा करके शुभारंभ किया।

वहीं पार्षद मुरारी प्रसाद ने कहा की लौरिया में टाइल्स का कोइ दुकान नहीं होने से लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था अब जब उसी मुल्य में टाइल्स उपलब्ध होने से लौरिया वासी को सहुलियत होगी।
वहर सामग्री अच्छे व जिला मुख्यालय के दाम पर उपलब्ध होगा।
मौके पर पूर्व मुखिया संजय कुमार मुरारी प्रसाद पप्पू मिश्रा बद्री यादव अमित कुमार वर्मा बम-बम सिंह वीरेंद्र राय लाल मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *