_केंद्र की बीजेपी सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ ज़िला कांग्रेस कमिटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बलभद्रपुर चौक पर प्रदर्शन किया

 

दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट) :_केंद्र की बीजेपी सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ ज़िला कांग्रेस कमिटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बलभद्रपुर चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग ने देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बना देने की नियत से एक के बाद एक नोटिस जारी कर रही है, कहा कि अब आयकर विभाग ने 1823 करोड़ रुपये का नया नोटिस भेजा है। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज़ कर दिया और 14 लाख रुपये का वायलेशन बताकर कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ रुपये ले लिया गया। श्री चौधरी ने कहा कि अब पूरे देश को भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा पता चल गया है, कि कैसे भाजपा ने ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 8250 करोड़ इकट्ठा किया. इनपर कोई कार्रवाई नही, सब चुप है। वहीं पूर्व मेयर व कांग्रेस नेता अजय कुमार जालान, उपाध्यक्ष रेयाज अलि खां एवं कांग्रेस प्रवक्ता मो.असलम ने बीजेपी सरकार पर चुनाव जीतने के लिए ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का दुरुपयोग करके विपक्ष के चुने हुए मुख्यमंत्रियों और नेताओं को जेलों के अंदर बंद करने का गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शन में, अरूण कुमार झा, परमानंद झा, प्रदेश प्रतिनिधि दयानंद पासवान, गणेश चौधरी, रघुवंश कुमार सिंह, शुशील सिंह, धनंजय सिंह, प्रिंस प्रवेज, नसीम हैदर, जहांगीर आलम, उदितनारायण चौधरी, प्रो. शिवनारायण पासवान, मो अंसार, नारायण जी झा, दिनेश्वर मिश्र, जयशंकर प्रसाद चौधरी, नारायण पासवान, रीता कुमारी मिश्रा दिलीप कुमार झा, मनोज मिश्र, बसंत कुमार झा आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *