किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के लिये _ग्रेजुएशन डे_ का आयोजन किया गया

 

दरभंगा (रविकांत ठाकुर):_31 मार्च 2024, रविवार के दिन लहेरियासराय, दरभंगा स्थित  किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल  के प्रांगण में ग्रेजुएशन डे समारोह काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

मुख्य अतिथि प्रख्यात संगीतज्ञ पद्मश्री रामकुमार मल्लिक, विद्यालय के संरक्षक श्री आनंद मूर्ति मल्लिक, मुज़फ्फरपुर से आये मशहूर शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर श्री धीरज श्रीवास्तव, वृन्दावन से आये पंडित आनंद कुमार मल्लीक,शहर की प्रख्यात चिकित्सिका डॉ पूनम सिंह, विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमती मधु पाठक व मीनाक्षी पाठक, प्राचार्य पॉलोमी पॉल एवं विद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक श्री अमन पाठक ने दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया।

 

किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल से प्री प्राइमरी की शिक्षा पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को गाउन पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी अतिथियों व अभिभावकों ने काफी सराहना की।

 

मशहूर शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर श्री धीरज श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों को अपने विशिष्ट शैली में प्रोत्साहित करते हुए, उन्हें अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि प्रख्यात संगीतज्ञ पद्मश्री रामकुमार मल्लिक जी ने पढ़ाई के साथ साथ संगीत पर भी जोर देने की बात कही। विद्यालय के संरक्षक श्री आनंद मूर्ति मल्लिक जी ने अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक साथ मिलकर विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रयत्नशील होने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

मुख्य अतिथि प्रख्यात संगीतज्ञ पद्मश्री रामकुमार मल्लिक, विद्यालय के संरक्षक श्री आनंद मूर्ति मल्लिक, शिक्षाविद श्री धीरज श्रीवास्तव, चिकित्सिका डॉ पूनम सिंह, ट्रस्टी श्रीमती मधु पाठक व मीनाक्षी पाठक और विद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक श्री अमन पाठक ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

 

विद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक श्री अमन पाठक ने समस्त विद्यालय परिवार को अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यालय की अनेकानेक उपलब्धियों की जानकारी दी और आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-24 की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास जताया कि यूँ ही अभिभावकों के सक्रिय सहयोग व शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत व लगन से विद्यालय निरंतर नई ऊंचाईयों को प्राप्त करता रहेगा।

 

विद्यालय के विकास में सतत सहयोगी डॉ धनंजय कुमार, डॉ शैरीन जहां, डॉ मनीष कुमार सिंह व डॉ भवेश भारती को भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

 

अंत में प्राचार्या पॉलोमी पॉल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व समस्त विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके अनवरत सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। निस्संदेह यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में इस शहर में एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है।

 

ग्रेजुएशन डे में निम्नलिखित विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया:-

 

1. आयुष कर्ण

2. अर्णव कुमार

3. अर्णव दिव्यांश

4. अयांश सिंह

5. दर्श केडिया

6. दिव्यांश कुमार साह

7. दृष्टि चौधरी

8. हर्ष राज

9. मान्या चौधरी

10. रेयांश कुमार

11. रेयांश अद्विक

12. रूद्र सिंह

13. समृद्धि यादव

14. श्रेयांश सिंह

15. उत्कृष्ट

16. विराज

17. कनिका सिंह

18. नमीष नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *