बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार):__शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों को बुद्धि का विकास होता है, उक्त बातें मो हैदर, वार्ड पार्षद नगर के यू एच एस पिपरा पकड़ी स्कूल के छात्रों के मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत शैक्षणिक परिभ्रमण यात्रा बस को हरी झंडी दिखा व रवाना करने के दौरान मौके पर उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर प्राचार्य जगदीश,शिक्षक अविनाश कुमार, सुजीत कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
Post Views: 482