रसोईया को शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मी घोषित करो,
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ संबद्ध ऐकटू के बहेड़ी प्रखंड के रसोईया का बैठक नीलम देवी की अध्यक्षता एवं हिरा साफी रसोईया के संचालन में बहेड़ी के वार्ड नo – 6 में हिरा साफी के आवास खेग्रामस कार्यालय पर सम्पन्न हुआ, जिसे ऐकटू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने सम्बोधित करते हुए कहा पटना और दिल्ली की सरकार रसोईया को न्यूनतम मजदूरी नहीं देना चाहता है मोदी सरकार इस बार के बजट में भी रसोईया समेत देश के लाखों स्कीम वर्कर को कुछ नहीं दिया, जबकि रसोईया भी शिक्षक के साथ हीं पुर 8 से 9 घंटे अपने कार्य को करती है, रसोईया को शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मी का दर्जा दिया जाय तत्काल 10 हजार मासिक मानदेय दिया जाय ।
आज के बैठक को संबोधित करते हुए रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन की सदस्यता और प्रखंड सम्मेलन करने की जरूरत है जिसे सभी रसोईया ने प्रखंड सम्मेलन करने पर अपनी सहमति दिया आज के बैठक में बहेड़ी प्रखंड की दर्जनों रसोईया ने भाग लिया।