केवटी ( रौशन कुमार) : दरभंगा ज़िला के केवटी प्रखण्ड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्रित्व मातृत्व सुरक्षा अभियान मेले का आयोजन किया गया। यह मेला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल की अध्यक्षता में किया गया एवं इसका नेतृत्व परामर्शी राज नारायण मिश्र ने किया।
इस मेले में कुल 143 गर्भवती माताओं का जांच किया गया जिसमें से 9 गर्भवती माताएं उच्च जोखिम वाली थी।
1 गर्भवती माता का वजन कम था और 1 गर्भवती माता का हीमोग्लोबिन कम था तथा 6 गर्भवती माताएं जिनका BP कम था। 1 गर्भवती माता को BP बढा पाया गया, जिन्हे ट्रीटमेंट देकर तथा अन्य को स्टेबलाइज कर दवा देकर घर भेज दिया गया ।
इस अभियान के तहत लाभार्थियों को हर महीने की नवीं तारीख़ को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं (जांच और दवाओं सहित) का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है।
आज के कार्यक्रम के दिन
चिकित्सीय कार्य-
1 – डॉक्टर कमर ईकबाल
2- डॉक्टर इकबारुल रशीद
पैथोलॉजिकल जांच का कार्य- प्रयोगशाला प्रवैदिक ,सुष्मिता राज और राजीव कुमार, जय नारायणसिंह, गौतम किशोरठाकुर,पुरुषोत्तम कुमार।
वाइटल जांच एवं निबंध का कार्य- ,ए एन एम कुमारी मीरा, लवली कुमारी , मधुप्रिया कुमारी,लवली कुमारी,नेहा सिंह, हीरा प्रभा
दवा वितरण का कार्य बृजमोहन चौधरी ,मनमोहन के द्वारा किया गया।
भीड़नियंत्रण- देवनारायण , विमलेश कुमार,नरेश दास ,अरमान, विजय कुमार।