केवटी (रौशन कुमार) : दरभंगा जिला अन्तर्गत केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पर भूमिहीन परिवार को 10 डिसमिल जमीन देने व सरकारी जमीन पर बसे परिवार को बसगीत पर्चा देने, प्रधान मंत्री आवास योजना को पुनः चालू करने, प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभर्थी के बकाया का भुगतान करने , मनरेगा मजदूरों को साल मे 200 दिन काम देने काम के एवज मे 600 रुपया मजदूरी देने, बंद प्रेम जल- नल को चालू करने एवं जल नल योजना की जाँच कराने, सभी सरकारी बंद परे स्टेट नलकूप को चालू करने, सभी बृद्धा पेंशन धारियों को 3000 रुपया पेंशन देने सहित 9 सूत्री मांगो के समर्थन मे भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने माले के प्रखण्ड कमिटी के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता कॉमरेड लक्ष्मण पासवान ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव ने कहा की बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार विहार के जनता के साथ विश्वासघात किया है धोखा किया है उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाकर बिहार मे भी बुलडोजर राज क़ायम करने की कोशिश कर रहा है जो बिहार की जनता बर्दास्त नही करेंगी । जनता उसे सबक सिखाएगी। दूसरी तरफ भाजपा की मोदी सरकार लगातार गरीब बिरोधी कानून बना रही है । मोदी सरकार अमीर और पूजीपति का राज स्थापित करना चाहती है । मोदी सरकार को विकास से कोई मतलब नही है । भाजपा पुरे देश मे धर्म के नाम पर उन्माद उत्पात की राजनीती कर रही है। जनता इसे बर्दास्त नही करेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि पुरे देश का मूड भाजपा के खिलाफ है। भाजपा विपक्ष से डर गई है। डरी हुई भाजपा विपक्ष को ई डी सी वी आई का डर भय दिखाकर आवाज को दवाना चाहती है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव मे आम जनता भाजपा से बदला लेगी।
सभा को सुनील साह ,बैजू राम, विजय यादव, अशोक सहनी, शिवलाल राम ,मोती दास, राम दुलारी देवी भोली देवी ,सहजी देवी, नंद किशोर दास ,उपेंद्र राम, छेदी पासवान, रतन दास, धनपत्त दास, शिला देवी, आशा देवी आदि ने सम्बोधित किया।