दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 40 से 50 करोड़ की योजना से शहर में सड़क व नाला का निर्माण कार्य किया जाएगा और कुछ कार्य का निविदा अंतिम प्रक्रिया में है कुछ कार्य प्रगति पर है साथ ही कुछ कार्य पूरा हो चुका है जो आज तक निगम इतिहास में पहले कभी एक साल के अंदर नहीं हुआ । RTPS काउंटर नगर निगम परिसर में खोला गया
स्ट्रीट लाइट सभी वार्डों में लगवाई गई।
सभी वार्ड से सुचारू ढंग से कचरा उठाने के लिए हाथ हैंड बोरा तीन पहिया , वार्डों में सफाई उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई गई।
शहर वासियों के मनोरंजन के लिए दिख्खी पोखर में नौका बिहार प्रारंभ किया गया।
10 सालों के बाद सभी वार्डों में दो-दो सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई।
छठ महापर्व, दुर्गा पूजा, दीपावली के अवसर पर साफ सफाई पहली बार ऐसी हुई जिसमें निगम के प्रति लोग संतुष्ट दिखे।
सभी वार्डों में दो-दो समरसेबल, चापाकल लगवाया गया सह समरसेबल में पाइपलाइन की व्यवस्था की गई और आगे भी की जाएगी।
रात्रि सफाई व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने हेतु लगातार बेहतर व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है! वही 10:00 बजे सुबह से पहले नगर निगम की गाड़ी व्यस्त स्थान से कचरा उठा ले इसकी व्यवस्था भी की गई।
फागिंग की व्यवस्था की गई और आगे भी की जाएगी।