दिनांक-06.03.2024 को प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन के अवसर पर बेतिया शहर में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रज भूषण कुमार) :

01. पार्किंग स्थल का नाम- आर0 एल0 एस0वाई0 कॉलेज, मैदान-बड़े वाहन (बस इत्यादि)-मोतिहारी/बगहा/योगापट्टी की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी बड़ी वाहन आर0एल0एस0वाई0 कॉलेज, मैदान में पार्क होगी।

02. पार्किंग स्थल का नाम- वियाडा (BIADA)- छोटे वाहन (चार पहिया/तीन पहिया आदि)- मोतिहारी/बगहा/योगापट्टी/मैनाटांड़/चनपटिया की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी छोटे वाहन वियाडा में पार्क होगी।

03. पार्किंग स्थल का नाम- बाजार समिति- छोटे वाहन (चार पहिया/तीन पहिया आदि)- मोतिहारी/बगहा/योगापट्टी/मैनाटांड़/चनपटिया की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी छोटे वाहन सुप्रिया रोड से होकर हरिवाटिका होते हुए बाजार समिति में पार्क होगी।

04. पार्किंग स्थल का नाम- हजारी मैदान- छोटे वाहन (चार पहिया/तीन पहिया आदि)- बगहा/मैनाटांड/चनपटिया/योगापट्टी की ओर से सुप्रिया रोड से होकर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी छोटी हरिवाटिका चौक से डायभर्ट होकर सब्जी मंडी वाले सड़क होते हुये हजारी मैदान में पार्क होंगे।

05. पार्किंग स्थल का नाम- डोलबाग- छोटे वाहन (चार पहिया/तीन पहिया आदि)- बगहा/मैनाटांड/चनपटिया/योगापट्टी की ओर से सुप्रिया रोड से होकर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी छोटी वाहन हरिवाटिका चौक से डायभर्ट होकर सब्जी मंडी वाला सड़क होते हुए डोलबाग मैदान, पुलिस केन्द्र, बेतिया के पास पार्क होंगे।

06. पार्किंग स्थल का नाम- एम0जे0के0 कॉलेज मैदान- बड़े वाहन (बस इत्यादि)/छोटे वाहन (चार पहिया/तीन पहिया आदि)- गोपालगंज/नौतन/बैरिया की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आने वाले सभी प्रकार के वाहन खडड़ा पुल से बसवरिया, ईमली चौक, सागर पोखरा चौक होते हुये एम0जे0के0 कॉलेज के पिछले गेट से एम0जे0के0 कॉलेज मैदान में पार्किंग होगी। साथ ही मीडिया कर्मियों के वाहनों का पार्किंग भी एम०जे०के० कॉलेज मैदान में होंगे।

07. पार्किंग स्थल का नाम- जिरत मैदान- रिजर्व-रिजर्व-रिजर्व।

08. पार्किंग स्थल का नाम- नवनिर्मित डी0आई0जी0 महोदय के आवास के सामने अवस्थित मैदान- दो पहिया वाहन- सभी।

09. पार्किंग स्थल का नाम- बानुछापर बेतिया रेलवे स्टेशन अवस्थित रैक प्वाइंट- बड़े वाहन (बस इत्यादि)- मैनाटांड़/चनपटिया की ओर से संत कबीर रोड होकर आने वाली बड़े वाहन बेतिया रेलवे स्थित रैक प्वाईट पर पार्किग होगी एवं छोटी गाड़ियां छावनी रेलवे क्रासिंग पार कर हजारी/डोलबाग में पार्किंग होगें।

10. पार्किंग स्थल का नाम- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर- वी0आई0पी0 अतिथियों के वाहनों का पार्किंग स्थल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पार्क होगी।

11. पार्किंग स्थल का नाम-कृष्णा पब्लिक स्कूल- दो पहिया वाहन- जगदीशपुर के तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी दुपहिया वाहनों का पार्किग कृष्णा पब्लिक स्कूल में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *