शोधार्थियों की हर समस्याओं का होगा त्वरित निदान- डॉ. अशोक कुमार

 

लनामिवि, दरभंगा :__ स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा कॉलेज, बेगूसराय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार ने अपराह्न उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) के पद पर कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित के समक्ष अपना योगदान दिया। कुलसचिव ने उन्हें पाग एवं चादर पहनकर स्वागत किया और पूरी निष्ठा से अपने कार्यों के संपादन का आग्रह किया। योगदान के उपरांत वे परीक्षा विभाग होते हुए पी-एच.डी. शाखा पहुंचे। वहां के कर्मी सुमंत चंद्र, रवि कांत गुप्ता, नूर बाबू व लाल बाबू ने भव्य स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने पी-एच.डी. पंजीयन शाखा भी गए।

योगदान ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में डॉ. कुमार ने सबसे पहले कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के प्रति आभार ज्ञापित किया कि उन्होंने मुझ पर भरोसा करते हुए पी-एच.डी. विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि जिस भरोसे के साथ कुलपति महोदय ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर खड़ा उतर सकूं। साथ ही शोधार्थियों के प्रति मेरी कोशिश रहेगी कि उनकी हर समस्याओं का त्वरित समाधान हो जाय और कभी उन्हें पी-एच.डी. के दौरान भागदौड़ न करना पड़े।

ज्ञात हो कि डॉ. आनंद मोहन मिश्र इस पद पर थे जो गत 29 फरवरी, 2024 को सेवानिवृत्त हो गये। उसके बाद 2 मार्च, 2024 को डॉ. कुमार के नाम की अधिसूचना जारी हुई, जिसके आलोक में डॉ. कुमार ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, उप कुलसचिव प्रथम डॉ कामेश्वर पासवान, सीईटी- बीएड के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता, उप-परीक्षा नियंत्रक (तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा) डॉ मनोज कुमार व विधि सह बजट अधिकारी डॉ सोनी सिंह, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डॉ रवीन्द्र नारायण चौरसिया, सहायक प्राध्यापक डा चंदन ठाकुर, पूर्व कुलसचिव सह पूर्व संकायाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय, पूर्व विभागाध्यक्ष व वाणिज्य के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *