मार्च के जारी माह में पूरी होने वाली करोड़ों की योजनाओं में रखें गुणवत्ता का पूरा ख्याल: गरिमा

 

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पूरी कुल 90 लाख 83 हजार 563 की लागत से पूरी 13 विकास योजनाओं का महापौर ने किया उद्घाटन,

लाभुक जनता की भागीदारी और शतत पहरेदारी को बताया महापौर ने बताया सार्वजनिक विकास कार्यों में गुणवत्ता का सबसे सशक्त आधार,

 

बेतिया: (ब्रजभूषण कुमार) : नगर निगम महापौर  गरिमा देवी सिकारिया के विभिन्न वार्डों में पूरी की गई कुल 90 लाख 83 हजार 563 की लागत वाली 13 विकास योजनाओं का अलग अलग समारोह में उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अंतिम मार्च महीने में करोड़ों की विकास योजनाओं को पूरा किया जाना है। इन योजनाओं को पूरी होने वाली में संबंधिक पर्यवेक्षी और निरीक्षी पदाधिकारीगण को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना अनिवार्य है।

महापौर ने कहा कि संबंधित माननीय नगर पार्षद और संवेदकों को भी मानक गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का अनुपालन अनिवार्य होना चाहिए। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने मौके पर मौजूद लाभुक जनता से कहा कि सार्वजनिक विकास कार्यों में गुणवत्ता को प्रभावी बनाने में सबसे सशक्त और शतत पहरेदारी की जिम्मेदारी आप सबकी है। इसके बाद इन्होंने बताया कि उद्घाटित हुई विकास योजनाओं में वार्ड 03 के पार्षद ई.सहमत अली के सहयोग से अंजार मास्टर के घर से मोहम्मद अरमान के घर होते हुए कौतैब मियां के घर तक 17,84900 की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण कार्य शामिल है।

वही वार्ड 08 में वार्ड पार्षद कुणाल राज श्राफ की सहमति और 9,8280 की लागत से नया बाजार चौक नथुनी प्रसाद के घर के सामने एवं नथुनी साह के घर के बगल में आरसीसी पुलिया मरम्मती कार्य पूरा हुआ है। इसी प्रकार वार्ड 12
की पार्षद संगीता देवी की सहमति से 5,48280 लागत वाली इंडियन नर्सरी से अधिवक्ता प्रितम वर्मा के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 21 के बसवरिया नारायणी कॉलोनी में डॉ.भरत प्र. के घर से पन्नालाल प्र. के घर तक 12,17700 की लागत और वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार शर्मा की सहमति से पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 21 में ही शम्भू शर्मा के घर से केदार सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 1447700 से पूरा किया गया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 21 में विश्वनाथ वकील के घर से बड़ा बाबु के घर तक सड़क में पीसीसी नाला निर्माण कार्य और छोटा पुलिया बुट्टी महतो के घर के पास नोनिया टोला में के साथ दरोगा टोला में ललन पटेल के घर के पास छोटा पुलिया निर्मा – 287370 से पूरा कराया गया है। वही वार्ड -36 में शंकर महतो के घर से वीर बहादुर महतो के घर तक आरसीसी नाला एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य को
485900 को स्थानीय वार्ड पार्षद- राजकिशोर महतो के सहयोग से पूरा किया गया है।वार्ड -41 में मेन रोड मोहन प्रसाद के घर से भाया स्व. बसंत कुमार के घर भाया अमरेश पटेल के घर से मनीष प्र. के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को-535900 की लागत से स्थानीय वार्ड पार्षद- अभिमन्यू कुमार के सहयोग से पूरा किया गया है। वही वार्ड -43 में जमुना पटेल के घर से गुदर पसारी के घर होते हुए प्रभु ठाकुर के घर तक, प्रमोद शर्मा के घर से नारायण शर्मा के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को -589000 की लागत और वार्ड पार्षद- सबीहा खातुन के सहयोग से पूरा किया गया है।वार्ड 43 में ही कैलाश शर्मा के घर से दहाड़ी राम के घर होते हुए कोहड़ा नदी तक आरसीसी नाला एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य को 2,56033 की लागत और स्थानीय वार्ड पार्षद- सबीहा खातुन के सहयोग से पूरा किया गया है।महापौर ने बताया कि वार्ड -43 में इद्रीश मियां के घोठा से महेंद्र शर्मा के घर होते हुए रमेश पटेल के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 5,84500 से पूरा किया गया है। इसी प्रकार वार्ड.44 में मोहन ठाकुर के घर से गुदर बिन के घर होते हुए बिजली बिन के घर तक वार्ड पार्षद- पूजा कुमारी के सहयोग से आरसीसी नाला एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य 962000 से और वार्ड 45 लईया टोला में प्रमोद साह के घर के पास पीपल के पेड़ के पास चबूतरा का निर्माण को वार्ड पार्षद मदन प्रसाद गुप्ता के सहयोग से 286000 की लागत से पूरा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *