इक्कीस  फरवरी बुधवार को राजद द्वारा आयोजित जनविशवास कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साहु जैन स्टेडियम लौरिया में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजद नेता रणकौशल ने कसी कमर

 

18 प्रखंड व 8 नगर निकाय क्षेत्र से 25 हजार राजद कार्यकर्ता जुटेगे : रणकौशल

वहीं विभिन्न प्रखंड सहित सभी निकाय क्षेत्र में कार्यक्रम में उपस्थित होने का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर है,

जनविशवास कार्यक्रम में जनता को राजद के संगठन व नीतियां सहित विकास के एजेंडे को भी राजद नेता तेजस्वी रखेंगे,

 

लौरिया,पश्चिमी चंपारण (आशीष,संवादाता) :  राजद नेता तेजस्वी यादव के चंपारण आगमन को लेकर रणकौशल ने जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की और बताया की बिहार की नई  दिशा एवं जनता के बीच जाकर राजद के कार्यकाल में हुए कार्य व रोजगार मुहैया कराने के साथ बिहार को विशेष पहचान दिलाने में तेजस्वी जी का अहम योगदान रहा।

रणकौशल ने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर कार्यकर्ता तन मन से जुट जायें।

वहीं बिहार व केंद्र में पुंजीपतीयो के हाथ में चलाने वाली सरकार के विरुद्ध राजद के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

संगठन की मजबूती के साथ चंपारण में तेजस्वी जी के आगमनसे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।

समाज के अंतिम पायदान पर जीने वाले को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ सभी जाति व सभी सांप्रदाय को एकसाथ लेकर चलने वाले का नेतृत्व करने वाले लालु जी व तेजस्वी जी के हाथ को मजबूत करने का संकल्प लें।

वहीं जनविशवास कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसंपर्क भी युद्ध स्तर पर है।सभी जगह कार्यकर्ता प्रचार प्रसार कर लौरिया चलने का अपील करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *