राहुल कुमार को भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय प्रकोष्ठ,बिहार प्रदेश का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है।

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):__शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा नेता राहुल कुमार को भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय प्रकोष्ठ,बिहार प्रदेश का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। पटना के पूर्व मेयर एवं नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने राहुल कुमार के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि उनके कार्य कुशलता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को देखकर उन्हें क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी दिया गया है,उनके मनोनित होने से संगठन को सबल एवं सुदृढ़ बनाने में सहयोग मिलेगा। वही नव मनोनीत क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दूंगा। पार्टी द्वारा दायित्व मिलने पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,नगर निकाय संयोजक संजय कुमार,पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एवं सांसद डॉ. संजय जयसवाल के प्रति आभार जताया। क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत होते ही उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाइयां दिया।मनोनित होने पर सांसद डॉ.संजय जयसवाल,पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव,नगर निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक केशवराज सिंह,मंडल अध्यक्ष अभिषेक सर्राफ,राहुल चतुर्वेदी,अशोक यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *