मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज के वार्षिक खेल प्रतियोगिता “JOSH FEST” का समापन पुरस्कार वितरण कर हुआ

 

दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट ):__खिलाड़ियों को उसकी सफलता का फल खेल खत्म होते ही खेल के मैदान में मिल जाता है क्योंकि जो व्यक्ति या प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं जो खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं उन्हें उसी समय खेल के मैदान में ही पुरस्कृत किया जाता है दूसरी जगह तो समय लगता है! हर खिलाड़ी को अपनी क्षमता का एहसास उसी समय हो जाता है कि उसने अच्छा खेला या खराब खेला है।खेल से एक दूसरे में समरसता बनती है उक्त बातें कालेज की उप निदेशक मुशर्त जहां ने मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मनसुख नगर एकमीघाट लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित 2024 जोश फेस्ट के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में उक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि आज जहां खिलाड़ी डॉक्टर है या डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र एवं छात्राएं हैं! वह अगर खेल में रुचि रखते हैं तो यकीनन वह एक अच्छे डॉक्टर होंगे क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति वही हो सकता है जो समाज में हर तरह का कार्य कर सके आज का दिन इन खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि वह अपना अपना बहुमूल्य समय पढ़ाई से निकालकर खेलकूद जैसे प्रतियोगिता में भाग लिए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी आज यहां जीते हैं वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे जो हार गए हैं वह परिश्रम करेंगे कि हम आगे इससे अच्छा खेलकर सफलता प्राप्त करें । जो हारता है वह जीतने के लिए अधिक परिश्रम करता है। जिस तरह से छात्र छात्राओं के अन्दर खेल के प्रति जागरूक व जोश देखने को मिला वह सभी छात्र एवं छात्राएं बधाई के पात्र हैं।उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको आगे अच्छा करना है तो मेहनत करना होगा चाहे वह खेल का मैदान हो चाहे वह आपके अपने विभाग में का काम हो । उन्होंने यह भी कहा कि आज मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जो आयोजन हुआ है मुझे लगता है कि यहां के वातावरण में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी छात्र छात्राओं की अच्छी रूचि है । कालेज के प्राचार्य डॉक्टर ए सुधीर ने कहा कि मैं कालेज के निदेशक इम्बेशात शौकत व उप निदेशक मुशर्त जहां को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि हर वर्ष इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित अवश्य करें। उन्होंने ने यह भी कहा कि मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं आज जो जलवा बिखेरा है वह काफी सराहनीय है। यह दांत के डॉक्टर हैं या डेंटल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राएं हैं । यह तो दूसरों का इलाज कर के उनके दांतों को देखते हैं मगर आज उन छात्र छात्राओं का जो उत्साह है उनके दांतों को देखने से ही पता चल जाता है। लेकिन आज मैं उनकी खुशी के बीच उनके दांत को देख रहा हूं इससे बड़ी उत्साह की बात क्या हो सकती है । स्वस्थ जीवन जीने के लिए खेलकूद भी जरूरी है खेल से ही मस्तिक में जो थकावट होती है वह दूर हो जाती है । वहीं डॉक्टर मोहम्मद रजी अख्तर ने भी कालेज प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बिहार का एकलौता संस्था जहां इस प्रकार का आयोजन कर छात्र छात्राओं को पढ़ने के साथ खेल का अवसर प्रदान करता है। वही विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों के बीच मुख्य अतिथि व कालेज की उप निदेशक मुसर्रत शौकत, प्राचार्य डॉक्टर ए सुधीर, डॉक्टर तौसीफ फ़ज़ल , डॉक्टर पूजा साहा, डॉक्टर अमित, डॉक्टर कौसर ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दें कर सम्मानित किया । जबकि आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर हसन अशरफ़ , प्रदीप गुप्ता , डॉक्टर प्रशान्त कुमार , डॉक्टर मोहम्मद फिरोज उर्फ अरमान, डॉक्टर अंकित समेत कालेज के सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं आदि !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *